Posted by tejraj
Posted on April 28, 2018
with No comments

जापान के इंजीनियर्स ने रियल लाइफ ट्रांसफॉर्मर रोबोट बनाने में कामयाबी पाई है। यह 3.7 मीटर ऊंचा रोबोट 60 सेकंड में स्पोर्ट्स कार में बदल जाएगा। इसमें दो लोग बैठ सकते हैं। दावा है कि यह दुनिया का पहला रोबोट है जो स्पोर्ट्स कार में बदल सकता है। इसमें दो लोग बैठ सकते हैं। इसे जे-डेइट राइड नाम दिया गया है। हालांकि यह घंटे में सिर्फ 100 मीटर की ही दूरी तय कर सकता है। ब्रेव रोबोटिक्स कंपनी के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर केनजी शिडा का कहना है कि उन्होंने अपने बचपन के फिल्मी हीरो ट्रांसफॉर्मर से प्रभावित होकर उस जैसा रोबोट बनाया है। ये रोबोट इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का हिस्सा बनेंगे।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करेंfrom दैनिक भास्कर https://ift.tt/2I3ptV3
0 comments:
Post a Comment