Home » , » पहली बार दक्षिण कोरिया पहुंचा उत्तर कोरिया का तानाशाह, कहा- अतीत की गलतियां नहीं दोहराई जाएंगी

उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग-उन और दक्षिण अफ्रीका के मून जई-इन ने शुक्रवार को पहली बार एक-दूसरे के हाथों में हाथ लेकर बातचीत की। दोनों न...

उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग-उन और दक्षिण अफ्रीका के मून जई-इन ने शुक्रवार को पहली बार एक-दूसरे के हाथों में हाथ लेकर बातचीत की। दोनों नेता बॉर्डर पर बने डिमिलिट्राइज्ड जोन (असैन्य क्षेत्र) में करीब 28 सेकंड तक हैंडशैक करते रहे। इसके साथ दोनों देशों के बीच चली आ रही 65 साल की दूरियां खत्म हो गईं। करीब डेढ़ घंटे चली बातचीत में दोनों देश शांति समझौता के लिए भी राजी हो गए। किम जोंग-उन ने कहा- अतीत की गलतियां नहीं दोहराई जाएंगी। यह मुलाकात दुनिया के लिए भी हैरत करने वाली थी, क्योंकि पिछले साल जो तानाशाह अपनी मिसाइलों के दम पर दक्षिण कोरिया और पड़ोसी देशों को डराता रहा। आज उसके लहजे और बातचीत में नरमी थी।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2I0ChLH

0 comments:

Post a Comment