Posted by tejraj
Posted on April 28, 2018
with No comments

नरेंद्र मोदी के चीन दौरे का शनिवार को दूसरा दिन है। मोदी और शी जिनपिंग की 2 मुलाकातें हुईं। शुरुआत में दोनों नेताओं ने वुहान की ईस्ट लेक के किनारे टहलते हुए चाय पर चर्चा की। मोदी-जिनपिंग ने झील में नाव पर सैर भी की। इससे पहले शुक्रवार को मोदी और जिनपिंग के बीच 3 मुलाकातें हुईं। प्रतिनिधिमंडल के साथ चर्चा के दौरान मोदी ने जिनपिंग से कहा कि दुनिया में शांति, स्थिरता और समृद्धि लाने में भारत-चीन बड़ी भूमिका निभाएंगे। दोनों देशों में दुनिया की 40 फीसदी आबादी रहती है। हमारे पास अपने लोगों के साथ-साथ दुनिया के लिए काम करने का अवसर है। अनौपचारिक वार्ताओं की परंपरा शुरू करने की बात कहते हुए मोदी ने जिनपिंग को अगले साल भारत आने का न्यौता दिया। उन्होंने इस पर सहमति जताई।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करेंfrom दैनिक भास्कर https://ift.tt/2FnTZWs
0 comments:
Post a Comment