Posted by tejraj
Posted on April 28, 2018
with No comments

कठुआ, उन्नाव और फिर सूरत में हुई रेप की घटनाओं से पूरे देश में गुस्सा देखा गया। लोग सड़कों पर उतरे। सोशल मीडिया पर इंसाफ की मांग की। बलात्कारियों को कड़ी सजा देने के लिए पॉक्सो एक्ट में बदलाव किया गया। ऐसे में आपको एक स्टडी के बारे में बताते हैं। जिसमें UK के एंजिला रस्किन यूनिवर्सिटी की स्टूडेंट मधुमिता पाण्डेय ने तिहाड़ जेल में बंद करीब 100 बलात्कारियों का इंटरव्यू किया। अपराध-विज्ञान की स्टूडेंट मधुमिता ने बताया कि रिसर्च में सामने आया कि जो महिलाएं रेप के दौरान विरोध करती हैं, रेपिस्ट उन्हें पसंद नहीं करते। अपराधियों को चाहिए कि महिलाएं चुपचाप उन्हें रेप करने दे।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करेंfrom दैनिक भास्कर https://ift.tt/2KfgbpJ
0 comments:
Post a Comment