Home » , » डीएम ने पूछा- क्या पढ़ा रही हैं, जवाब मिला- क, ख, ग, घ... बोले- हमें भी पढ़ाइए, टीचर वर्णमाला भी नहीं पढ़ा सकीं

डीएम ने निरीक्षण में पाया कि वर्ग एक और दो कक्षा का संचालन एक ही कमरे में हो रहा था। वर्ग एक में 29 नामांकित बच्चों में 15 तथा वर्ग दो में 5...

डीएम ने निरीक्षण में पाया कि वर्ग एक और दो कक्षा का संचालन एक ही कमरे में हो रहा था। वर्ग एक में 29 नामांकित बच्चों में 15 तथा वर्ग दो में 51 नामांकित बच्चों में 22 बच्चे क्लास रूम में उपस्थित थे। वर्ग सात में 51 बच्चों में 22 एवं वर्ग 8 में 72 बच्चों में 23 बच्चे उपस्थित थे। डीएम ने प्रधानाध्यापक को बच्चों के घर जाकर उन्हें स्कूल आने के लिए प्रेरित करने को कहा।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2JkztbD

0 comments:

Post a Comment