Home » , » मेरा इलाका मेरा पान, रोज तू-तू मैं-मैं झेल कर एक किलोमीटर दूर से लाते पानी

गर्मी की धमक के साथ शहरी क्षेत्र में पानी के लिए विवाद होने लगा है। सिकंदरपुर कुंडल में एक ही वार्ड में आपस में लोग एक-दूसरे को नलका से पानी...

गर्मी की धमक के साथ शहरी क्षेत्र में पानी के लिए विवाद होने लगा है। सिकंदरपुर कुंडल में एक ही वार्ड में आपस में लोग एक-दूसरे को नलका से पानी भरे बिना लौटा दे रहे हैं। कई बार एक मोहल्ले से दूसरे मोहल्ले के परिवारों के बीच जोरदार झड़प हो जाती है। इन दिनों सिकंदरपुर कुंडल इलाके में चापाकल से पीला और दूषित पानी निकलने की शिकायत आम है। यह पानी पीने योग्य नहीं है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2FaSmvp

0 comments:

Post a Comment