Posted by tejraj
Posted on April 23, 2018
with No comments

मनेर में पीरबाबा की मजार के पास रविवार को ओवरटेक करने के दौरान ऑटो और ट्रक में सीधी भिड़ंत हो गई। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि नौ लोग जख्मी हो गए। घायलों में तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। ये सभी ऑटो सवार पर थे। एक की मौत तो मौके पर हो गई जिसकी पहचान नहीं हो सकी है। चार अन्य मृतकों में नौबतपुर के जफरा भगवानपुर के दयानंद पासवान और उसके बहनोई जफरा भगवानपुर टोला के अनूप पासवान के अलावा माधोपुर के ऑटो ड्राइवर राजीव कुमार शर्मा व माधोपुर जमुनिया टोला का 8 साल का राज कुमार पासवान है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करेंfrom दैनिक भास्कर https://ift.tt/2F8S3B4
0 comments:
Post a Comment