Home » , » दोस्त की हादसे में मौत के बाद बाइकर्स को फ्री हेलमेट पहना रहे ये लड़का

पटना। चार साल पहले बाइक हादसे में अपने दोस्त कृष्ण कुमार ठाकुर को खाे देने वाले भभुआ के राघवेंद्र कुमार बाइकर्स को मुफ्त हेलमेट बांट रहे हैं...

पटना। चार साल पहले बाइक हादसे में अपने दोस्त कृष्ण कुमार ठाकुर को खाे देने वाले भभुआ के राघवेंद्र कुमार बाइकर्स को मुफ्त हेलमेट बांट रहे हैं। मकसद है-उनके दोस्त की तरह किसी और मौत हेलमेट न होने की वजह से न हो। वो हर दिन विभिन्न जिलाें की मुख्य सड़क के गोलंबर के पास खड़े होकर हेलमेट बांटते हैं। जो बाइकर्स बिना हेलमेट के दिखते हैं, उन्हें रोककर हेलमेट पहनाते हैं।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2K93mNC

0 comments:

Post a Comment